छपरा। सारण के जलालपुर स्थित गांधी सेवा आश्रम स्कूल कैंपस, जलालपुर में दिनांक 27 अप्रैल 2025 को “विकसित भारत सशक्त नारी” महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. दोपहर 2 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए.
कार्यक्रम में रागिनी देवी (डिप्टी मेयर), राखी गुप्ता (पूर्व मेयर), मधुबाला (महिला हेल्पलाइन), सीमा सिंह (अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं निर्देशक, वात्सल्य स्कूल), डॉ. अंजली सिंह (निर्देशक, आइडियल पब्लिक स्कूल एवं शिक्षिका सह समाजसेवी, गवर्नमेंट +2), डॉ. किरण ओझा जी, पूजा शर्मा (उपाध्यक्ष, सारण पश्चिमी भाजपा), निभा (डी.एम.सी., मिशन शक्ति सारण), प्रियंका कुमारी (संगीत शिक्षिका, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज छपरा), कंचन बाला (संगीत शिक्षिका, सारण एकेडमी +2), रबीना (शिक्षिका, जलालपुर हाई स्कूल) और प्रीति (निर्देशक, उदय इंटरनेशनल स्कूल) जैसी गणमान्य महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
मुख्य अतिथि के रूप में महाराजगंज लोकसभा सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम का आयोजन फिएम फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया, जिसकी प्रेरणा खुशबू ठाकुर जी ने दी । कार्यक्रम का शानदार संचालन कंचन बाला ने किया जिसके लिए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कंचन बाला को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस महिला सशक्तिकरण अभियान में उपस्थित महिलाओं ने महावारी सुरक्षा, शिक्षा, समाज सेवा, राजनीति और उद्यमिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की. वक्ताओं ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और समाज के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता और सक्रियता का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ.