दो महीना के अंदर सुपौल में जिलाधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दूसरी बार साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। पहली बार 6 अप्रैल को सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सुपौल के साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसका दुरुपयोग करने की शिकायत की थी। इसको लेकर पूरा सुपौल जिला महकमा सतर्क हो गया है। जानकारी अनुसार कि फर्जी एकाउंट के माध्यम से साइबर अपराधी द्वारा रूपये ट्रांसफर की भी मांग की जा रही हैं।
साइबर अपराधी के द्वारा श्रीलंका के नंबर से सुपौल डीएम कौशल कुमार का फर्जी एकाउंट बनाया गया है। इस फर्जी एकाउंट पर डीएम कौशल कुमार का फोटो लगाकर पैसा की मांग की जा रही है। इस बात की जानकारी खुद डीएम कौशल कुमार ने साझा करते हुए लोगो से इसको लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। इस बाबत जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।