छपरा 17 अक्टुबर 2024। सारण के मशरक के ब्राहिमपुर गाँव में संदिग्ध नशीले पेय से मरने वालों की संख्या 4 पहुँच गयी है वहीं पीएमसीएच में 7 लोगों का इलाज चल रहा है और 12 लोग मशरक पीएचसी में इलाज करा कर घर वापस जा चुके हैं। बताते चलें कि मामले की सूचना मिलते ही डीएम अमन समीर और एसपी डॉ0 कुमार आशीष ने मौके पर पहुँच कर स्वयं स्थिति का आंकलन और जाँच पड़ताल की और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। मामले को लेकर मशरख थाना में प्राथिमिकी दर्ज कर 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ।
साथ ही पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बैकवार्ड फार्वाड लिंकेज के सम्बंध में अनुसंधान और बरामदगी सहित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान के लिए डॉ० राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सारण के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।
प्रभावित क्षेत्रों में आशा दीदी, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर संदिग्धों की जांच की जा रही है एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस घटना के सम्बंध में प्रथम आसूचना संकलन और क्षेत्र निगरानी में विफलता पाये जाने पर स्थानीय महाल चौकीदार महेश राय और पंचायत बीट पुलिस पदाधिकारी स०अ०नि० रामनाथ झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में उदासीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में पु०नि० धनंजय राय, थानाध्यक्ष मशरख थाना एवं पु०अ०नि० छविनाथ यादव, मशरख ए०एल०टी०एफ० प्रभारी से विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
इस मौके पर प्रशासन ने आम जनों से सहयोग तथा विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।