मुजफ्फरपुर 24 अगस्त 2024। मुज़फ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निराला निकेतन मार्ग के समीप तीन वर्षीय एक मासूम बच्ची का बंद सूटकेस में एक बच्ची का शव मिला है जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
घटना मिलते ही पुलिस और एफ एस एल टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और जाँच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। वहीं बच्ची की पहचान मनोज कुमार की तीन वर्षीय पुत्री मिस्टी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम में बच्ची की मां घर से बच्ची को बर्थडे पार्टी के लिये लेकर निकली थीं। जिसके बाद शनिवार को स्थानीय लोगो ने बच्ची का शव उसके घर पीछे एक झाड़ी में देखा। शव लाल रंग के शूट केस में बंद था।जिसके बाद लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दिया । पुलिस मौके पर पहुंचीं जिसके बाद लोगो शव की पहचान किया।
घटना की सूचना पर बच्ची के पिता मौके पर पहुंचा।पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफ एस एल टीम को बुलाया जिसके पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एस के एम सी एच भेज दिया गया है। वही मामले में बच्ची के मामा करण कुमार ने बताया की भांजी बहन सब साथ में रहते है।
हमलोग शुक्रावर की सुबह घर से निकले रात को दस बजे घर पर आए तो घर कोई नही था। जिसके बाद पता किए तो कोई जानकारी नहीं मिला। सुबह में पीछे घर का गेट खोले फील्ड में घर का बैग फेका हुआ था। बैग खोलकर देखा तो शव मिला है। आशंका है कि हत्या कर के बच्ची का शव फेंका है। वही मामले में मिठनपुरा थाना की पुलिस ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी की एक बच्ची का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की बच्ची की पहचाना हो गई है।पुलिस सभी विंदू पर जांच कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है।
सूत्रों की माने तो मृतक बच्ची के माता-पिता 2019 में प्रेम प्रसंग में शादी की थी और शादी के बाद दोनो को एक पुत्री की प्राप्ति हुई थी बही सबसे बड़ी बात यह है कि घटना के बाद से ही मृतक बच्ची के मां का सुराग नहीं मिल पाना अपने आप में कई तरह के सवालों को खड़ा करती है