गोपालगंज: बिहार में अपराधी लगातार बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के तांडव का एक और उदाहरण तब देखने को मिला जब अपराधियों ने डायल 112 पुलिस वाहन के चालक पर दनादन गोलियां बरसा दी। गोलीबारी में पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
घटना गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव की है जहां किसी काम से घर से बाहर निकले डायल 112 के चालक उमेश पांडेय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली लगने से वे जख्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिसकर्मी के ऊपर गोली की सूचना से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।