पूर्वी चंपारण: बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने घर में घुस कर एक महिला की हत्या कर दी। घटना पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के निमुइया मोड़ के पास की है जहां अपराधियों ने घर में घुस कर एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी परिजनों को अहले सुबह मिली। मृतिका की पहचान उमाशंकर प्रसाद की पत्नी चंदा देवी के रूप में की गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी वही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं एसपी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।