बिहार के पटना जिला के बिहटा में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक्सिस बैंक से 17 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी हथियार के बल पर रुपये लूटकर चलते बने। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ये घटना बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर देवकुली स्थित एक्सिस बैंक की है।
बताया जा रहा है कि चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे और बैंक कर्मी, मैनेजर और अन्य लोगों को बंधक बना लिया और सभी लोगों को गन पॉइंट पर लेकर उनका मोबाइल जमा कर लिया और करीब 17 लाख रूपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी पश्चिमी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अपने मुंह को ढंका हुआ था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।