वैशाली: बिहार पुलिस की लाख दावों के बावजूद अपराधियों का बुलंद हौसला कम नहीं हो रहा। इसका एक और उदाहरण देखने को मिला वैशाली में जहां छापेमारी में गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। घटना में थानाध्यक्ष बाल बाल बच गए वही अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना के बाद पुलिस अब अपराधियों को गिरफ्तार करने की कवायद में जुट गई है।
घटना वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग गाछी की है जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही अपराधियो ने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भाग निकले। अपराधियों ने पुलिस पर करीब 5 राउंड फायरिंग की जिसमें थानाध्यक्ष बाल बाल बच गए। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के साथ उनकी गिरफ्तारी की कवायद में जुट गई है।