HomeRegionalBiharकर्ज न चुका पाने के दवाब में दम्पत्ति ने की आत्महत्या, रेलवे...

कर्ज न चुका पाने के दवाब में दम्पत्ति ने की आत्महत्या, रेलवे हाल्ट पर मिला शव

छपरा में माईक्रो फाईनेंस बैक का कर्ज न चुका पाने के कारण एक दम्पत्ति द्वारा आत्महत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। कर्ज के दवाब के कारण दम्पत्ति द्वारा आत्महत्या कर लेने का खुलासा पुलिस के सत्यापन में हुआ है। 

छपरा, 6 जुलाई 2024: छपरा में माईक्रो फाईनेंस बैक का कर्ज न चुका पाने के कारण तकाजए से परेशान एक दम्पत्ति द्वारा आत्महत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। कर्ज के दवाब के कारण दम्पत्ति द्वारा आत्महत्या कर लेने का खुलासा पुलिस के सत्यापन में हुआ है।

सारण पुलिस द्वारा बताया गया कि रिविलगंज थानान्तर्गत रिविलगंज रेलवे हाल्ट के प्लेटफार्म संख्या 1 पर दो व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना रिविलगंज थाना को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही रिविलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया।

पुलिस के सत्यापन में पता चला कि दोंनो मृतक गांव गम्हरिया, थाना जलालपुर, जिला सारण के निवासी
रामेईश्वर साह (70 साल) और लाल मुनी देवी (65 साल) पति-पत्नी थे। इनके द्वारा पोती की शादी के लिए माईक्रोफाइनेंस बैंक से 1 लाख कर्ज लिया गया था और कर्ज न चुकाने और कर्जदार बैंक के कर्मियों के तकादे के दवाबमें  आकर उनके द्वारा आत्महत्या कर लिया गया। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच भी कर रही है।

बताया जाता है कि बुजुर्ग दम्पत्ति ने पोती की शादी के लिए माईक्रो फाईनेंस बैंक से 1 लाख का लोन लिया था जिसकी किश्त चुका नहीं पा रहे थे। बैंककर्मियों द्वारा लोन चुकाने के लिए लगातार काफी दवाब बनाया जा रहा था जिससे वो परेशान हो गये थे।

बताया जाता है कि रामईश्वर साह दिहाड़ी मजदूरी किया करते थे। बैंककर्मियों के कर्ज अदायगी के लिए आए दिन दवाब बनाया जा रहा था जबकि वृद्ध दम्पत्ति लोन चुका पाने में असमर्थ थे। जिससे आजिज आकर इन लोगों ने यह रास्ता अख्तियार किया।

यह घटना को लेकर रिविलगंज से जलालपुर तक चर्चाओं का बाजार गर्म है कर्ज के बोझ के कारण दम्पत्ति की आत्महत्या की ख़बर पर आम लोग दुःख व्यक्त कर रहे हैं साथ ही माईक्रोफाइनेंस बैंकों द्वारा लोगों को दिए जाने वाले कर्ज पर भी सवाल उठा रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments