HomeRegionalBiharबिहार में टीचर्स के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा स्थगित

बिहार में टीचर्स के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा स्थगित

शिक्षकों की द्वितीय सक्षमता परीक्षा को राज्य की सरकार ने स्थगित कर दिया है। परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। सक्षमता परीक्षा 26 से 28 जून तक आयोजित होनी थी जिसे सरकार ने स्थगित कर दिया है। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी सूचना के अनुसार हेड टीचर, हेड मास्टर की परीक्षा की वजह से सक्षमता परीक्षा को स्थगित किया गया है।

अब दो दिनों के अंदर नई तारीख की घोषणा की जाएगी। बता दें कि करीब 85000 शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था लेकिन अचानक से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हेड टीचर और हेड मास्टर की परीक्षा और दक्षता परीक्षा की तारीख एक होने की वजह से सक्षमता परीक्षा को स्थगित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हेडमास्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए भी परीक्षा की तिथि 28 और 29 जून निर्धारित की गई है। ऐसे में टकराव से बचने के लिए सक्षमता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बताया जाता है कि शिक्षक संगठनों ने ही सक्षमता परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग बिहार बोर्ड से की थी। विदित हो कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से सक्षमता परीक्षा ली जाती है और पास करने वाले शिक्षकों को ही राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments