पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में गया जी पहुंचेंगे जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य के लोगों को सौगातें भी देंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही भाजपा के कई सांसद विधायक और वरीय नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के गया जी आगमन को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी होने लगी है। एक तरफ जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पिंडदान करने की बात कही है तो राजद नेता तेजस्वी यादव ने झूठ के बरसात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि वे नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने के लिए गया जी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गया जी पिंडदान के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर गया जी आ रहे हैं तो वे बिहार की स्पेशल स्टेट्स का दर्जा न देने, गरीब पिछड़ों को वोट के अधिकार से वंचित करने के विचार, संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित करने और बिहार को गरीबी और अपराध से त्रस्त बनाने वाली डबल इंजन की सरकार का पिंडदान करने आ रहे हैं।
- बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार आ रहे हैं और इसी कड़ी में वे एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया जी और बेगूसराय का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन सड़क के साथ ही हाथीदह सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन समेत बिहार को कई अन्य सौगातें देंगे।