HomeRegionalBiharCM ने पटना को दी दो बड़ी सौगातें, 272 करोड़ की लागत...

CM ने पटना को दी दो बड़ी सौगातें, 272 करोड़ की लागत से बनेगा कुर्जी और आनंदपुरी नाला

पटना, 2 अगस्त 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के विकास के लिए दो बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में 181 करोड़ रुपये की कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) निर्माण योजना और 91.27 करोड़ रुपये की आनंदपुरी नाला निर्माण योजना शामिल है। इन दोनों योजनाओं का उद्देश्य पटना को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाना और यातायात को सुगम बनाना है।

कुर्जी नाला पर बनेगी 4.26 किलोमीटर लंबी सड़क

मुख्यमंत्री ने राजीव नगर के पास एक कार्यक्रम में कुर्जी नाला निर्माण योजना का शिलान्यास किया। यह नाला पटना की जल निकासी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत 4.26 किलोमीटर लंबे नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर एक सड़क का निर्माण होगा। यह नाला दीघा-आशियाना रोड से शुरू होकर कुर्जी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पर समाप्त होता है।

आनंदपुरी नाला भी बनेगा बेहतर

इसी तरह, राजापुर पुल के पास मुख्यमंत्री ने आनंदपुरी नाला निर्माण योजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना की कुल लागत 91.27 करोड़ रुपये है। लगभग 4 किलोमीटर लंबे इस नाले का भी पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क बनेगी। यह नाला बाबा चौक से शुरू होकर अटल पथ और ए.एन. कॉलेज के पास से होते हुए राजापुर पुल ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पर खत्म होता है।

तेजी से काम पूरा करने के निर्देश

शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने दोनों नालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन परियोजनाओं का काम तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से शहर में जलजमाव की समस्या खत्म होगी और साथ ही दो-लेन की सड़क बनने से लोगों को आवागमन में भी आसानी होगी।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि उन्होंने 21 फरवरी, 2025 को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इन नालों का निरीक्षण किया था। उस समय स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए ही उन्होंने इन परियोजनाओं की घोषणा की थी। आज इन योजनाओं का शिलान्यास होने पर वहां मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिबेश कुमार और नितिन नवीन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments