HomeRegionalBiharCM ने सारण वासियों को दिया मेडिकल कॉलेज का उपहार

CM ने सारण वासियों को दिया मेडिकल कॉलेज का उपहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर के अंदर 25 एकड़ में बने राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा बीएससी नर्सिंग कॉलेज का विधिवत उद्घाटन कर जिले वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह उपहार प्रदान किया।

By: Sanjay Kumar Pandey

छपरा. बुधवार के दिन करीब 11:00 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर के अंदर 25 एकड़ में बने राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा बीएससी नर्सिंग कॉलेज का विधिवत उद्घाटन कर जिले वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह उपहार प्रदान किया।

अब क्षेत्र के किसी भी मरीज को पी एम सी एच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तथा मेडिकल कॉलेज में अपने इलाज का सपना मरीज सरकार कर सकेंगे मेडिकल कॉलेज पर एक नजर डाले तो सारण जिलान्तर्गत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के भवन निर्माण वित्तीय वर्ष 2017-18 में 349.78 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं विकसित बिहार के सात निश्चय योजना अन्तर्गत बी.एससी. नर्सिंग के भवन निर्माण हेतु 26.49 करोड़ रूपये की प्रशासनि स्वीकृति के आलोक में बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम द्वारा निविदा निष्पादित कर दिनांक 28.02.2019 को कार्य प्रारम्भ किया गया। कार्य क्षेत्र में परिर्वतन के कारण पुनः 655.67 करोड़ रूपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

महाविद्यालय एवं अस्पताल के भवन निर्माण उपरान्त वार्षिक 100 छात्रों का एम.बी.बी.एस नामांकन एवं 500 शैय्या के अस्पताल के निर्माण के फलस्वरूप सारण जिला सहित पूरे सारण प्रमण्डल के आम जनों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होगी।

भवन की मुख्य विशेषताएँ पर नजर डाला जाए तो शैक्षणिक भवन (महाविद्यालय) भवन जी +3) का निर्माण आधुनिक तकनीक से क्षेत्रफल 15419.09 वर्ग मीटर पर किया गया है। भवन में प्राचार्य एवं संकाय कक्ष के अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा से सबंधित सभी प्रयोगशालाएं इस भवन में उपलब्ध हैं।

वही अस्पताल भवन बी +जी +6 का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से कुल क्षेत्रफल वर्ग मीटर पर किया गया है। भवन में रोगियों के बेहतर उपचार के लिए सभी अत्या सुविधाएं दी गयी हैं। भवन में कुल 9 मेजर ओ टी एवं 2 माइनर ओ टी का प्रावधन किया गया है। साथ ही बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन जी +9 का निर्माण आधुनिक तकनीक से कुल क्षेत्रफल 9398 वर्ग मीटर पर किया गया है। महाविद्यालय में छात्र छात्राओं का वार्षिक नामांकन 60 एवं 210 छात्र एवं छात्राओं हेतु छात्रावास की व्यवस्था की गई है।गौरतलब है कि छात्रावास परिसर 23276 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है जिसमें 531 छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराया गया है । इसके अलावे 100 इंटर्न एवं 56 जूनियर रेजिडेंट हेतु आवास की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा एवं कर्मचारी आवास परिसर 21300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है जिसमें डॉक्टर एवं कर्मचारी हेतु आधुनिक सुविधा संपन्न आवास की व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments