लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। सभी दलें जीत की तैयारियों में जुट गई है। इस बीच लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव को लेकर पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने पटना की मीटिंग में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों की भूमिका की भी जांच होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नवंबर के महीने में उनकी पार्टी के तरफ से एक बड़ी रैली राजधानी पटना में की जाएगी।
चिराग पासवान ने कहा कि 28 नवंबर को गांधी मैदान में पार्टी की रैली करने की जाएगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव में चिराग पासवान बनकर जायेंगे और रैली में आने का आग्रह करेंगे। उन्होंने यह भी बताया जाएगा कि बीते लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विपक्षी दलों ने हर हथकंडे अपनाए, झूठ भी बोला फिर भी जनता हमारे साथ है और हमारे साथ ही रहेगी।
चिराग पासवान ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सभी लोकसभा सीटों की समीक्षा की जाएगी। उन्हें पता है किन लोगों ने पार्टी और गठबंधन के साथ गद्दारी की है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा। चिराग पासवान ने कहा कि मुझे ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है कि जो पार्टी और गठबंधन के साथ गद्दारी करें। उन्होंने अपने लोगों से कई जख्म खाए हैं। चिराग पासवान ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कभी आरक्षण तो कभी संविधान को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का काम विपक्ष ने किया। इसका असर कई लोगों पर हुआ। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों का चुनाव परिणाम इसका उदाहरण है। लेकिन, बिहार में इसका कुछ असर नहीं हुआ और न ही आगे कभी होगा।