HomeRegionalBiharमुख्यमंत्री नीतीश कुमार विगत 19 वर्षों से जनता की भावनाओं और जरूरतों...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विगत 19 वर्षों से जनता की भावनाओं और जरूरतों के अनुरूप काम कर रहे है: श्रवण कुमार

नीतीश कुमार के होते हुए कभी बिहार की हकमारी नहीं हो सकती- श्रवण कुमार। कई राजनीतिक दल एनडीए गठबंधन में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं- जयंत राज।

बुधवार को जद(यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विगत 19 वर्षों से जनता की भावनाओं और जरूरतों के अनुरूप काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के होते हुए कभी बिहार की हकमारी नहीं हो सकती है। पटना में भाजपा नेता अजय शाह की हत्या पर श्रवण कुमार ने गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। प्रसाशन अपना काम कर रही है, अपराधी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की एनडीए में वापसी के कायसों पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार में बहुत सारे राजनीतिक दल एनडीए में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं। साथ ही जयंत राज ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नीतीश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बिहार में कानून का शासन है और कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे नहीं बच सकता है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह, लोकप्रकाश सिंह, प्रो नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं हुलेश मांझी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments