पटना, 19 अगस्त 2025 — बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (LNMI) में एक नए प्रबंधन विकास केंद्र (MDC) और बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण किया और फीता काटकर दोनों भवनों को छात्रों के लिए खोला।
उद्घाटन के बाद, मुख्यमंत्री ने दोनों नए भवनों का दौरा किया और वहाँ की सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि यह भवन बहुत अच्छा बना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रबंधन विकास केंद्र के नए भवन से प्रशिक्षण संबंधी ज़रूरतें और बेहतर ढंग से पूरी हो सकेंगी। वहीं, बालिका छात्रावास के निर्माण से छात्राओं को बेहतर रहने की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें पढ़ाई में सहूलियत होगी।
नए भवनों की खास बातें:
* प्रबंधन विकास केंद्र (MDC): इस केंद्र को प्रशिक्षण की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। इसमें 26 कमरे हैं, जिनमें कुल 52 लोग रह सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण हॉल और आवासीय प्रशिक्षण के लिए डाइनिंग हॉल जैसी सुविधाएँ भी हैं। इस केंद्र को बनाने में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत आई है।
* बालिका छात्रावास: संस्थान में बड़ी संख्या में छात्राओं के नामांकन को देखते हुए, यह वातानुकूलित छात्रावास बनाया गया है। इसकी लागत भी लगभग 5 करोड़ रुपये है। छात्रावास में दो ब्लॉक हैं, जिनमें कुल 40 कमरे और 8 हॉल हैं। यहाँ एक साथ 168 छात्राएँ रह सकती हैं।
संस्थान के बारे में:
यह संस्थान, जिसकी स्थापना 1973 में हुई थी, वर्तमान में प्रबंधन और कंप्यूटर से जुड़े 10 कोर्स चलाता है, जिनमें 1600 से ज़्यादा छात्र-छात्राएँ नामांकित हैं।
इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।