छपरा: ईवीएम वज्रगृह में त्रि-स्तरीय सुरक्षा, 24×7 निगरानी
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के तहत छपरा बाजार समिति स्थित वज्रगृह में सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोल्ड ईवीएम को कड़ाई से सुरक्षित रखा गया है। प्रशासन ने वज्रगृह की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है और विभिन्न स्तरीय मॉनिटरिंग के माध्यम से 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।
त्रि-स्तरीय सुरक्षा चक्र
- प्रथम लेयर (बाहरी सुरक्षा): वज्रगृह की बाहरी परिधि पर जिला पुलिस बल द्वारा 24×7 निगरानी।
- दूसरा लेयर (मध्य सुरक्षा): केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल/बीएसएपी की तैनाती जो परिसर की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
- तीसरा लेयर (आंतरिक सुरक्षा): वज्रगृह के अंदर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल द्वारा पूर्ण सुरक्षा एवं 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।
निगरानी व मॉनिटरिंग व्यवस्था
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिदिन वज्रगृह का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हैं।
- प्रत्येक विधानसभा के आरओ/प्राधिकृत एआरओ प्रतिदिन दो बार अपने-अपने वज्रगृह की सुरक्षा की निगरानी करते हैं।
- वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी भी निरन्तर सुरक्षा का अवलोकन कर रहे हैं।
प्रवेश और नियंत्रण नियम
- प्रथम लेयर की बाहरी सुरक्षा घेरे के अंदर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णत: वर्जित है।
- सभी प्रवेश बिंदुओं पर 24×7 पालियों में दंडाधिकारी और सुरक्षा बल तैनात हैं, जो सतत् निगरानी करते हैं।
- वज्रगृह के पास आने वाले किसी भी पदाधिकारी/कर्मी का वीडियो रिकॉर्डिंग हैंड-हेल्ड कैमरे द्वारा केंद्रीय बलों की देखरेख में की जा रही है।
तकनीकी व्यवस्था — सीसीटीवी और डिस्प्ले
- प्रत्येक वज्रगृह के सील्ड प्रवेश द्वार और आसपास के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं।
- एक सीसीटीवी डिस्प्ले वज्रगृह के निकट केंद्रीय बलों की तैनाती स्थल पर और दूसरा कंट्रोल रूम में स्थापित है, जहाँ उम्मीदवारों के अभिकर्ता/प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित रह कर निगरानी कर सकते हैं।
- यदि किसी तकनीकी कारण से डिस्प्ले कुछ सेकंड/मिनट के लिए बाधित भी होता है, तो सीसीटीवी रिकॉर्डिंग निरन्तर चालू रहती है।
पारदर्शिता के लिए व्यवस्था
कोई भी प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता अपने संबंधित विधानसभा के आरओ को सूचित कर कभी भी वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर सकते हैं, जिससे सुरक्षा के साथ-साथ पारदर्शिता भी सुनिश्चित रहे।



