HomeCrimeछपरा हत्याकांड: दो और गैर-प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार, अब तक कुल चार धराए

छपरा हत्याकांड: दो और गैर-प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार, अब तक कुल चार धराए

छपरा नगर थाना क्षेत्र के खनुआ मुहल्ले में बीते 11 मई को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक विवाद के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और गैर-प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

छपरा 15 मई 2025: छपरा नगर थाना क्षेत्र के खनुआ मुहल्ले में बीते 11 मई को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक विवाद के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और गैर-प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गौरतलब है कि 11 मई को खनुआ मुहल्ले में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो व्यक्तियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह घायल कर दिया था। इलाज के दौरान एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी। दूसरे घायल व्यक्ति नेहाल कुरैसी के बयान के आधार पर नगर थाने में कांड संख्या-250/25, दिनांक-12.05.25, धारा-126 (2) / 115 (2)/125 (बी)/109/103(1)/352/351 (2)/3(5) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पहले ही दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में आज, दिनांक 15 मई, 2025 को पुलिस ने दो और गैर-प्राथमिकी अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सागर कुमार (उम्र करीब 20 वर्ष, पिता राजू चौधरी, साकिन मोहन नगर, ब्राह्मण स्कूल के पीछे, थाना नगर, जिला सारण) और सन्नी कुमार (उम्र करीब 28 वर्ष, पिता बचुली प्रसाद, साकिन मौन चौक, थाना नगर, जिला सारण) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी।

इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, थानाध्यक्ष नगर थाना और थाना के अन्य कर्मी, साथ ही जिला आसूचना इकाई, सारण की टीम शामिल थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments