छपरा, बिहार: सारण पुलिस की लगातार बढ़ रही दबिश का असर अब खुलकर सामने आ रहा है। छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक विजय सिंह ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अब विजय सिंह को रिमांड पर लेकर इस जघन्य वारदात से जुड़े और भी कई अहम खुलासे करने की तैयारी में है।
क्या था पूरा मामला?
यह दिल दहला देने वाली घटना 27 मई 2025 को मुफ्फसिल थानांतर्गत प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र (पुराने बीएसएनएल ऑफिस के पास) घटित हुई थी। इस वारदात में गोदरेज शोरुम के मालिक अमरेन्द्र सिंह सहित दो व्यक्तियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। मृतकों के परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 288/25, दिनांक 28.05.2025, धारा 103 (1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस के तहत 2 नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत अनुसंधान शुरू कर दिया गया था।
पुलिस का दबाव रंग लाया
इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सारण पुलिस लगातार सक्रिय थी। अनुसंधान के दौरान, पुलिस ने पहले ही इस कांड के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस के इसी दबाव और लगातार की जा रही छापेमारी के परिणामस्वरूप आज, 27 जून 2025 को इस मामले के एक अन्य प्रमुख नामजद आरोपी, विजय सिंह (पिता- सामा सिंह, निवासी- रामनगर भादरिया, थाना- खैरा, जिला- सारण) ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के अनुसार न्यायालय से विजय सिंह को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके। ऐसी उम्मीद है कि विजय सिंह से मिलने वाली जानकारी इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश और इसमें शामिल अन्य अपराधियों को बेनकाब करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।