HomeRegionalBiharबिहार के HOME के चौधरी हुए 'सम्राट', नीतीश कैबिनेट में विभागों का...

बिहार के HOME के चौधरी हुए ‘सम्राट’, नीतीश कैबिनेट में विभागों का हो गया बंटवारा

पटना: बिहार की नई सरकार में अब मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। लिस्ट फाइनल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने राजभवन जा कर राज्यपाल को मंत्रियों के विभाग की सूची सौंपी। नई सरकार में भाजपा ने बड़ी सफलता हासिल की है और बिहार में पहली बार गृह विभाग पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन विभाग, निगरानी और निर्वाचन के साथ ही वैसे सभी विभाग होंगे जो किसी को आवंटित नहीं किया जायेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किया गया है रहेगा जबकि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास गृह विभाग, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा खान एवं भूतत्व विभाग, विजय कुमार चौधरी के पास जल संसाधन, संसदीय कार्य, सूचना एवं जन-संपर्क, भवन निर्माण विभाग, विजेंद्र प्रसाद यादव के पास उर्जा विभाग, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, वित्त तथा वाणिज्य कर विभाग, श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग रहेगा।

इसके साथ ही मंगल पांडेय के पास स्वास्थ्य एवं विधि विभाग, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के पास उद्योग विभाग, लेशी सिंह के पास खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नितिन नबीन के पास पथ निर्माण एवं नगर विकास एवं आवास विभाग, मदन सहनी के पास समाज कल्याण, रामकृपाल यादव के पास कृषि, संतोष कुमार सुमन के पास लघु जल संसाधन विभाग, सुनील कुमार के पास शिक्षा विभाग एवं विज्ञान, प्रोवैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, मो जमा खान के पास अल्पसंख्या कल्याण विभाग, संजय सिंह टाइगर के पास श्रम संसाधन विभाग, अरुण शंकर प्रसाद के पास पर्यटन विभाग तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, सुरेन्द्र मेहता के पास पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, नारायण प्रसाद के पास आपदा प्रबंधन विभाग रहेगा।

इसके साथ ही रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, लखेंद्र कुमार रौशन को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, श्रेयसी सिंह को सूचना प्रोवैधिकी विभाग एवं खेल विभाग, डॉ प्रमोद कुमार को सहकारिता विभाग तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, संजय कुमार को गन्ना उद्योग विभाग, संजय कुमार सिंह को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग का जिम्मा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments