छपरा 11 जुलाई 2024। भारत विकास परिषद की छपरा शाखा ने परिषद की स्थापना के 62 साल पूरा होने पर स्थापना-दिवस कार्यक्रम का आयोजन भगवान बाजार थाना रोड स्थित दुर्गा स्थान के बरामदे में धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर परिषद के सदस्य गण एवं अन्य आगंतुक अतिथिगण काफी संख्या में उपस्थित हुए ।
परिषद के छपरा शाखा के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने भारत विकास परिषद की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए परिषद के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा किया । संगठन सचिव ईश्वर प्रसाद ने परिषद की स्थापना तथा इसकी संपूर्ण पृष्ठभूमि की विस्तृत चर्चा की ।
इस अवसर पर परिषद के छपरा शाखा के अति वरिष्ठ सदस्यों प्रोफेसर के के द्विवेदी, ब्रजेंद्र कुमार सिंह तथा सुशील कुमार श्रीवास्तव को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष शंकर नाथ पाठक ने किया । संरक्षक प्रोफेसर के के द्विवेदी ने अपने स्वलिखित पुस्तक भारत को जानो का पठन राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के आयोजन के दायित्व धारी हेमंत कुमार के माध्यम से कराया । मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी अति देवानंद जी मंच पर विराजमान रहे ।
परिषद की परंपरा के अनुसार वर्ष 2024-25 के लिए भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण करने वाले लक्की पटेल तथा इंजीनियर चांदनी प्रकाश को पुष्प गुच्छ देकर संरक्षक के के द्विवेदी ने सम्मानित किया । मुख्य वक्ताओं में प्रोफेसर डॉक्टर विजय कुमार सिन्हा, विनोद कुमार मिश्रा, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, लक्की पटेल एवं अन्य थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया । इसकी सूचना परिषद के प्रेस-प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने दिया।