HomeBiharChapraJPU CBCS प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शेड्यूल में TRE 3 को ले...

JPU CBCS प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शेड्यूल में TRE 3 को ले हुआ बदलाव, यहाँ जानिए डिटेल… 

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 19 से 22 जुलाई 2024 तक होनेवाली शिक्षक नियुक्ति की टीआरई-3 परीक्षा को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्नातक सीबीसीएस सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह परीक्षा 20 जुलाई 2024 के बजाय 25 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगी।

Reported by: Sanjay Kumar Pandey

छपरा 16 जुलाई 2024। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 19 से 22 जुलाई 2024 तक होनेवाली शिक्षक नियुक्ति की टीआरई-3 परीक्षा को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्नातक सीबीसीएस सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह परीक्षा 20 जुलाई 2024 के बजाय 25 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगी। दोनों परीक्षाओं में बड़ी संख्या में भाग लेनेवाले अभ्यर्थियों एवं कुछ छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय में आवेदन देकर दोनों परीक्षाओं की तिथि समान रहने की बात बताते हुए स्नातक परीक्षा की तिथि कुछ दिन बढा देने का अनुरोध किया गया था।

इसपर संज्ञान लेते हुए कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा छात्रहित में स्नातक सीबीसीएस सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा 20 जुलाई की जगह 25 जुलाई 2024 से प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया गया। इस निर्देश के आलोक में परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार द्वारा संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी के विज्ञापन संख्या-22/2024 के आलोक में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा टीआरई-3 दिनांक -20, 21 एवं 22 जुलाई 2024 को भी आयोजित होनी है जिसमें स्नातक के परीक्षार्थी, जिन्होंने डीएलएड किया है, वे भी शामिल होनेवाले हैं।

25 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी परीक्षा

नए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अब जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातक (सीबीसीएस) सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 25 जुलाई 2024 से प्रारंभ होकर 31 जुलाई 2024 को संपन्न होगी।

1 अगस्त 2024 से शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षा

इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं दिनांक- 1 अगस्त 2024 से प्रारंभ होंगी तथा 6 अगस्त 2024 तक चलेंगी। कुलपति के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक द्वारा सभी प्राचार्यों तथा केंद्राधीक्षक को एतत्संबंधी दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि 8 अगस्त 2024 तक सभी प्रायोगिक परीक्षाओं के मार्क्स और परीक्षार्थियों की उपस्थिति पंजी निश्चित रूप से विश्वविद्यालय में जमा करा दें।

सेंटर लिस्ट भी हुआ जारी

जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातक (सीबीसीएस) परीक्षा 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का सेंटर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सारण, सीवान एवं गोपालगंज, तीनों जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो। सारण के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, यदुनंदन महाविद्यालय, दिघवारा, पी.आर. कॉलेज, सोनपुर तथा पी.एन. कॉलेज, परसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं, सीवान जिला के डीएवी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज तथा जेड.ए. इस्लामिया कॉलेज को केंद्र बनाया गया है जबकि गोपालगंज जिले के कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज तथा गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ में परीक्षा आगोजित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments