HomeNationalकेंद्र सरकार ने सीडीएस अनिल चौहान को दिया एक्टेंशन, अब इस अवधि...

केंद्र सरकार ने सीडीएस अनिल चौहान को दिया एक्टेंशन, अब इस अवधि तक बने रहेंगे पद पर…

नई दिल्ली: सीडीएस जनरल अनिल चौहान अपनी सेवा निवृत्ति के बाद भी अपने पद पर बने रहेंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने उनके कार्यकाल को 30 मई 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। वे अब अगले वर्ष 2026 तक चीफ ऑफ डिफेंस के साथ ही मिलिट्री अफेयर्स विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगे। बता दें कि जनरल चौहान 1981 में भारतीय सेना में कमीशन हुए थे। रिटायर होने के बाद वह नैशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट में मिलिट्री अडवाइजर बने।

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दिसंबर 2021 में एक हादसे में निधन के बाद सीडीएस बनने के लिए कौन योग्य माना जाएगा, इस नियम में सरकार ने बदलाव किए जिससे लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी और लेफ्टिनेंट जनरल रैंक से रिटायर्ड ऑफिसर सीडीएस की दौड़ में आ गए। अनिल चौहान भी लेफ्टिनेंट जनरल पद से ही रिटायर हुए थे। सरकार ने उन्हें सीडीएस बनाया और अब उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है। उन्होंने 30 सितंबर 2022 को सीडीएस का पद संभाला था। सीडीएस के तौर पर उनका पहला टास्क थिएटर कमांड बनाना था। हालांकि अभी तक थिएटर कमांड बन नहीं पाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments