एक-एक कर्मी दस मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का रखें लक्ष्य
छपरा। “लोकतंत्र का पर्व मनाना है, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाना है” — इस संदेश के साथ मंगलवार को शहर का भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह मतदाता जागरूकता के नारों से गूंज उठा। स्वीप कोषांग, सारण की ओर से आयोजित मतदाता संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, स्काउट एंड गाइड कैडेट्स और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुईं।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्वीप नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी, डीपीओ आईसीडीएस किरण शर्मा, और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. विभा भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सभी की भागीदारी से ही सफल होगा शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य — पूजा कुमारी
अपने संबोधन में नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। जिला प्रशासन विगत दो महीनों से गांव-गांव और वार्ड-वार्ड में जागरूकता अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है, और इसे पूरा करने में सभी की भूमिका अहम होगी।
उन्होंने आह्वान किया कि “हर कर्मी कम से कम दस मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का संकल्प लें।”
दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए निःशुल्क वाहन सेवा — एडीएम (शिक्षा)
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजन, वृद्ध एवं विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं के लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा की व्यवस्था की गई है, जिससे वे आसानी से केंद्र तक जाकर मतदान कर सकें और पुनः घर लौट सकें।
“पहले मतदान, फिर जलपान” — डीपीओ किरण शर्मा
डीपीओ आईसीडीएस किरण शर्मा ने कहा कि समाज निर्माण में हर वोट की अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों और मतदाताओं से अपील की — “पहले मतदान करें, फिर जलपान।” उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सहयोग यह सुनिश्चित करेगा कि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
स्काउट-गाइड कैडेट्स बनेंगे मतदाता सहयोगी — डॉ. विभा भारती
डॉ. विभा भारती, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व तभी सार्थक होगा जब हम सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने स्काउट एंड गाइड कैडेट्स से आग्रह किया कि वे मतदाता सहयोगी मित्र के रूप में कार्य करें और विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहायता करें।
इस अवसर पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
“एक मत से होती है जीत और हार” — डॉ. हरेंद्र सिंह
स्काउट एंड गाइड के उपाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि एक-एक मत का महत्व अत्यंत बड़ा होता है। एक मत से ही जीत या हार तय हो सकती है, इसलिए प्रत्येक मतदाता का मतदान अनिवार्य है।
जीविका दीदियों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र के कम से कम दस मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहायता करेंगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुति से मतदाताओं को किया प्रेरित
कार्यक्रम के अंत में कुमारी अनीशा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर मतदाताओं से मतदान की अपील की, जबकि सोनम डांस ग्रुप ने “6 नवंबर को मतदान अवश्य करें” संदेश के साथ आकर्षक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज ने किया। मौके पर संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का मूल संदेश स्पष्ट था — लोकतंत्र का पर्व सबका है, और हर मतदाता का मतदान ही उसकी सच्ची भागीदारी है।



