भारत ने पड़ोसी और मित्र देशों के प्रशासन तंत्र की क्षमता के विस्तार में सहयोग के कार्यक्रमों के तहत बंगलादेश के 16 उप-उच्चायुक्तों के लिए एक सप्ताह का एक विशेष प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम पूरा किया है। इन अधिकारियों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दोनों देशों में एक समान चुनौतियों का सामना करने वाले जिलों की पहचान ‘जुड़वा जिले’ के रूप में किए जाने और उनके विकास के अनुभवों को साझा किए जाने का प्रस्ताव किया।
रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) में 15-20 जुलाई तक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सार्वजनिक नीति और शासन पर केंद्रित था। प्रशिक्षण के लिए बंगलादेश से आए अधिकारियों को केंद्रीय लोक शिकायत और पेंशन मामलों के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलात भी करायी गयी।