HomePoliticsBJP के सदस्यता महाअभियान को लेकर हुआ मंथन, ज्यादा से ज्यादा सदस्य...

BJP के सदस्यता महाअभियान को लेकर हुआ मंथन, ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की बनी रणनीति

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत महा सदस्यता अभियान कार्यक्रम का दूसरा चरण 19 से 25 सितंबर चलाया जा रहा है, इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिये छपरा नगर मण्डल की विशेष बैठक स्नेही भवन में नगर अध्यक्ष राजेश फैशन की अध्यक्षता में हुआ।

छपरा 22 सितम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत महा सदस्यता अभियान कार्यक्रम का दूसरा चरण 19 से 25 सितंबर चलाया जा रहा है, इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिये छपरा नगर मण्डल की विशेष बैठक स्नेही भवन में नगर अध्यक्ष राजेश फैशन की अध्यक्षता में हुआ।

बैठक की शुरुआत पंडित दीन दयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर वन्दे मातरम से हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस अभियान में अपने अपने बूथ पर 200 सौ नया सदस्य 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके आन -लाइन फॉर्म को समिट कर सदस्य बनाया जाय। सारण जिला पूरे बिहार में 5 वें स्थान पर है, आप सभी कार्यकर्ताओं के बल से सारण जिला को 1-3 में लाना है।

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि सारण जिला के छपरा विधानसभा में भाजपा के सदस्य सबसे ज्यादा बने इसकी हम सभी बूथ स्तर से लेकर वरिष्ट कार्यकर्ता की जबाबदेही बनती है। जिले के संगठन के दृष्टिकोण से 39 मण्डल में सबसे ज्यादा 22 शक्ति केंद्र का मण्डल है सबसे ज्यादा सदस्य यहाँ से बनाने का प्रयास किया जाय।

छपरा विधानसभा के संयोजक सह जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि छपरा नगर के सभी टीम के कार्यकर्ता सदस्य बनाने में लगे है बस थोड़ा सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है। खासकर युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा टीम को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है । हमें पूरा विश्वास है कि छपरा जिला पूरे बिहार में 1-3 में सदस्य बंनाने में रहेगा साथ ही छपरा विधानसभा जिला का अपना स्थान अच्छा रहेगा।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला महामंत्री शांतनु कुमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंह, महिला मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष ममता मिश्रा, नगर महामंत्री अनूप यादव, सन्नी प्रकाश चंदू, संदीप कुमार, अति पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री शत्रुध्न चौधरी, अनुरंजन प्रसाद, मनीष मिश्रा, अजित सोनी, बिक्की श्रीवास्तव, पीढ़ी बाबा, गोकुल कुमार, सहित मण्डल के सभी पदाधिकारी, मोर्चा, मंच के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के प्रभारी उपस्थित हुए।

नगर मण्डल अध्यक्ष राजेश फैशन ने कहा कि हम पूरे जिले में छपरा नगर सदस्य बनाने में एक नम्बर स्थान रहेगा सभी स्थानों पर कैम्प लगातार लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments