नालंदा: नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है वहीं लोगों में आगे हत्याओं का सिलसिला जारी होने का डर भी है। हालांकि घटना के बाद एहतियातन पुलिस कैंप कर रही है और हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। घटना नालंदा के चूहड़चक गांव मोड़ के समीप की है जहां अपराधियों ने शिशुपाल नामक एक युवक की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव बना हुआ है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक महीने पहले गांव में किशोरी यादव नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक शिशुपाल का नाम भी सामने आया था। माना जा रहा है कि हत्या के प्रतिशोध में ही अपराधियों ने उसकी हत्या की।
मृतक के पिता ने बताया कि हम बाप बेटे खेत में भिंडी तोड़ रहे थे तभी 4 हथियारबंद अपराधी बाइक से आए। दो ने मुझे पकड़ लिया जबकि दो ने मेरे बेटे को ताबड़तोड़ 7 गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी नूरुल हक पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा भी बरामद किया है।