पटना, 21 नवंबर 2025: साल्ट लेक सिटी स्थित साई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 17 से 21 नवंबर तक आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स भारत – नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचते हुए रजत पदक हासिल किया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से संयम, अनुशासन और तालमेल का परिचय दिया, वह राज्य के लिए गर्व की उपलब्धि है। उनके अनुसार, खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ने यह सफलता दिलाई और इससे राज्य के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। बिहार की 10 सदस्यीय टीम—जिसमें 3 प्रशिक्षक और 7 खिलाड़ी शामिल थे—ने मजबूत प्रदर्शन किया। कोचिंग स्टाफ में अजीत कुमार, गौरव कुमार और कुंदन कुमार पांडे थे, जबकि खिलाड़ियों में कप्तान धीरज कुमार के साथ संतु कुमार, शेखर कुमार, सौम्या, मयंक कुमार, भास्कर तेजस्वी और तेजस किशोर शामिल रहे। यह चैंपियनशिप वर्ल्ड समर गेम्स 2027 के लिए एक अहम क्वालिफायर के रूप में आयोजित की गई थी।
एक दिलचस्प तथ्य यह भी रहा कि स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सचिव संदीप कुमार, जो वर्ल्ड समर गेम्स 2027 की फुटबॉल चयन समिति के सदस्य हैं, स्वयं बिहार से हैं। उनकी मौजूदगी ने बिहार की टीम के लिए यह उपलब्धि और भी खास बना दी।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत—जो भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ-साथ स्पेशल ओलंपिक्स इंक. से मान्यता प्राप्त संस्था है—मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण व्यक्तियों के लिए संरचित खेल कार्यक्रमों के ज़रिए आत्मविश्वास और क्षमता बढ़ाने का कार्य करता है।



