बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चमथा दियारा अंतर्गत आने वाले सभी पांच पंचायतों का भ्रमण करने के बाद बेगूसराय जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर मांग किया है कि बछवाड़ा प्रखंड के चमथा -1, चमथा -02, चमथा -03, विशनपुर तथा दादुपुर पंचायत में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण उक्त सभी पंचायतों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण उन सभी पंचायतों के अन्नदाता किसान के सभी फसल पूरी तरह जलमग्न होकर नष्ट हो चुका है तथा पशुओं के लिए हरा चारा का भी किल्लत हो गया है।
इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अपने अधीनस्थ अधिकारियों से सर्वेक्षण कराकर चमथा दियारा को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि देने, पशुओं के लिए समुचित चारा का व्यवस्था एवं प्रत्येक पंचायत में एक-एक अस्थाई स्वास्थ्य जांच टीम की नियुक्ति करने का मांग किया है।