बिहार में नीट पेपर लीक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में मचे हंगामे के बीच बिहार सरकार ने पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त कानून बनाने का निर्णय लिया है। बिहार की राजधानी पटना में अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पेपर लीक के खिलाफ नया और सख्त कानून बनाने की उद्घोषणा की है। उनके इस एलान के बाद से पेपर लीक कराने वाले सकते में हैं। सीएम के इस रुख से साफ हो गया है कि वहां पर पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इस संबंध में अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि नियुक्ति परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य में होने वाली सभी नियुक्ति परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, “पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।”
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने और परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता व प्रश्न पत्र लिख ना हो, इसको लेकर एक सशक्त कानून बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित प्रस्ताव आगामी विधानसभा चुनाव के सत्र में लाया जाएगा।