HomeRegionalBiharबिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने सारण के 5 सालो...

बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने सारण के 5 सालो के VISION DOCUMENT पुस्तक का लोकार्पण किया

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने वैशाली जिले में वैशाली एवं सारण जिले के वर्षा कालीन वृक्षारोपण एवं इस वित्तीय वर्ष किए जाने वाले कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की साथ ही मंत्री द्वारा सारण जिले के विगत 5 सालो के VISION DOCUMENT पुस्तक को लोकार्पित भी किया। यह पुस्तक मंत्री के निर्देश के आलोक में सारण वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुंदर एमo के द्वारा तैयार किया गया है।

 

छपरा 15 जून 2023। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने वैशाली जिले में वैशाली एवं सारण जिले के वर्षा कालीन वृक्षारोपण एवं इस वित्तीय वर्ष किए जाने वाले कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की साथ ही मंत्री द्वारा सारण जिले के विगत 5 सालो के VISION DOCUMENT पुस्तक को लोकार्पित भी किया। यह पुस्तक मंत्री के निर्देश के आलोक में सारण वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुंदर एमo के द्वारा तैयार किया गया है।

इस पुस्तक में सारण जिले के आगामी 5 सालो में पर्यावरण एवं वन विकास के संभावनाओं को तलाशने पहल की गई है। साथ ही इस पुस्तक में तरैया प्रखंड में घड़ियाल संरक्षण योजना, गंगा घाघरा और गंडक नदियों में गंगेटिक डॉल्फोलिन का संरक्षण योजना एवं सारण जिले के अद्रभुमियो जैसे हल्दिया चौर आटा नगर चौर शाहपुरेना चौर के संरक्षण एवं विकास के योजनाओं प्रदर्शित किया गया है और चिरांद गांव में जैव विविधता विराशत स्थल बनाने हेतु प्रस्ताव को भी शामिल किया गया है।

साथ ही सारण जिले में आगामी 5 सालो में किए जाने वाले वृक्षारोपण के लक्ष्यों का निर्धारण भी किया गया है। मंत्री द्वारा इस VISION DOCUMENT को सराहनीय बताते हुए कहा यह सारण जिले के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसमें सही मायनो में सारण जिले के वन, वन्यजीव और जलवायु परिवर्तन के विकास को दर्शाया गया है। मंत्री द्वारा यह भी कहा गया की इस तरह के योजना में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।

मंत्री द्वारा आने वाले मानसून में वन महोत्सव को वन विभाग के साथ अन्य विभागों को साथ मिलकर अधिक से अधिक वृक्षों को लगाये जाने साथ ही किसान और जीविका दीदियों और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरणा देने के निर्देश दिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments