HomeRegionalBiharबिहार भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा...

बिहार भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा करेगी शुरू : प्रेम रंजन पटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से बिहार भाजपा शुरू करेगी सेवा पखवाड़ा : प्रेम रंजन पटेल। सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम, 2 अक्तूबर तक जारी रहेंगे।

बिहार भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी। इसके तहत नगर, गांव, चौपालों, सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे जो 2 अक्तूबर तक जारी रहेंगे। सेवा पखवाड़ा अभियान के प्रदेश संयोजक और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने आज प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसे लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन अनुकरणीय है। उनके द्वारा गरीबो, शोषितों, दलितों के लिए योजना बनाना और उसे सरजमी पर कार्यान्वित करना एक मिसाल है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 17 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी जिला मुख्यालय, कॉलेज, संस्थान और प्रमुख स्थल पर लगाए जाएंगे। इस दौरान 17 से 19 सितंबर तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 19 से 22 सितंबर तक स्कूलों, अस्पतालों में स्चच्छता अभियान चलाया जाएगा। 22 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक 24 के प्रतिभागियों का सम्मान और दिव्यांगजनों के बीच उपकरण वितरण किया जाएगा। 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना का चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जबकि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनाई जाएगी। इसके तहत पौधरोपण किया जाएगा।

इसके अलावा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक जिलास्तर पर कला, ड्राइंग, रंगौली और निबंध प्रतियोगिता तथा 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री के ऊपर डॉ आर बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक “Power Within The Leadership Legacy of Narendra Modi” की विषय-वस्तु पर आधारित तथा आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत 2047, वोकल फॉर लोकल तथा मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता और सफाई अभियान, महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई , मंदिरों की सफाई और पुष्पांजलि की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में सेवा पखवाड़ा टोली के सह संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति,प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, त्रिविक्रम नारायण सिंह, हरेंद्र सिंह, मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश “बबलु” उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments