छपरा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आज 14 नवंबर 2025 को सारण जिले में मतगणना कार्य शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हुआ। पूरे दिन मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा एवं व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे, जिससे प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक पूरी हुई।
जिला प्रशासन, सारण ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सहयोग देने के लिए जिले के सभी मतदाताओं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद दिया। प्रशासन ने कहा कि सभी के सहयोग और धैर्य के कारण पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सकी।
मतगणना कार्य को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष भूमिका निभाने वाले सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों, सुरक्षा बल तथा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को भी जिला प्रशासन ने बधाई और धन्यवाद दिया।
साथ ही सारण के मीडिया की सकारात्मक और जिम्मेदार भूमिका की सराहना करते हुए प्रशासन ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का योगदान प्रशंसनीय रहा है।
मतगणना एवं चुनावी प्रक्रिया में लगे सभी वाहन स्वामियों, वाहन चालकों तथा व्यवस्था से जुड़े अन्य सभी लोगों के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया गया।
जिला प्रशासन, सारण ने अंत में कहा—
“समस्त सारणवासियों को पुनः जिला प्रशासन की ओर से कोटिशः धन्यवाद।”



