छपरा 06 अक्टूबर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सारण जिले में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के उपरांत जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मीडिया ब्रीफिंग की।
अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न 5 बजे तक जिले में लगभग 60.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अंतिम आंकड़े मतदान प्रक्रिया की पूर्ण समाप्ति और ईवीएम सीलिंग के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महा उत्सव में सारण के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की, जिसके लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने में प्रशासन, पुलिस बल, चुनावकर्मी, और मीडिया की भूमिका की सराहना की।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में मतदान प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
इस प्रकार सारण जिला ने एक बार फिर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव का उदाहरण प्रस्तुत किया है।



