छपरा 25 अक्टूबर 2025। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में विगत 36 घंटों में सारण पुलिस और CAPF की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी की गई, जिसमें 08 शराब भट्ठियाँ ध्वस्त की गईं और लगभग 11,950 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही 497.80 लीटर तैयार अवैध शराब (जिसमें 186 लीटर देशी, 1.80 लीटर विदेशी और 310 लीटर स्प्रिट शामिल है) जब्त की गई। पुलिस ने इस सिलसिले में 05 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इस तरह के अभियान और तेज किए जाएंगे ताकि चुनावी माहौल में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या गड़बड़ी को रोका जा सके।
सारण पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन 9031036406 या अपने स्थानीय थाना को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।



