बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। यह बैठक सोनपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही विधि-व्यवस्था की दृष्टि से मतदान केंद्रों की भौगोलिक एवं सामाजिक स्थिति के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे मतदान तिथि तक लगातार अपने-अपने सेक्टरों का भ्रमण करते रहें और सभी आवश्यक सूचनाओं को समय-समय पर संकलित करें, ताकि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें और मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अग्रिम तैयारियाँ सुनिश्चित करें। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने का निर्देश दिया।



