छपरा, 10 नवंबर 2025। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय सभागार में सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों (RO) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों (ARO) के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतगणना प्रक्रिया के सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी और सभी आरओ को निर्देश दिया कि वे पूरी प्रक्रिया में आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि सारण जिले की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना छपरा स्थित बाजार समिति परिसर में की जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।
डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक मतगणना कक्ष बनाया जा रहा है। हर कक्ष में 14 मतगणना टेबल होंगी। प्रत्येक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात रहेंगे — एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक सहायक और एक ऑब्जर्वर, जो पूरी प्रक्रिया का संचालन करेंगे।
इसके अतिरिक्त, डाक मतपत्र (Postal Ballot) की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। इन टेबलों पर चार कर्मी रहेंगे — एक पर्यवेक्षक, दो सहायक और एक ऑब्जर्वर। साथ ही, प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
डीएम अमन समीर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता और शुचिता सुनिश्चित की जाए तथा भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानकों और दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी स्तरों पर समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।



