छपरा, 12 नवम्बर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सारण जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को पूर्ण सुरक्षा के साथ बाजार समिति परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है। मतगणना से पूर्व ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने वहां तैनात सुरक्षा बलों और पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने कड़ी निगरानी, उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में 24×7 निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था और दस्तावेज़ी जांच प्रणाली सतत सक्रिय रखी जाए।
सारण पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतगणना तक ईवीएम की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो तथा पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और शांति के साथ सम्पन्न हो।



