छपरा, 12 नवम्बर 2025। आगामी 14 नवम्बर 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने की दिशा में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने मतगणना स्थल और आसपास के क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना केंद्र तक आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों, प्रवेश और निकास द्वारों, बाजार क्षेत्र एवं शहरी सड़कों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। संभावित भीड़, वाहनों की बढ़ती संख्या और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की ट्रैफिक जाम या अवरोध की स्थिति न उत्पन्न हो। इसके लिए वैकल्पिक मार्गों (Diversion Routes) की पहले से पहचान कर साइन बोर्ड, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक कर्मियों की रणनीतिक तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, मुख्य मार्गों पर नो-पार्किंग जोन निर्धारित करने, आपातकालीन वाहनों के लिए अलग मार्ग सुरक्षित रखने और मतगणना स्थल के आसपास अनावश्यक वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि सारण पुलिस का उद्देश्य है कि मतगणना दिवस पर शहर में पूर्णतः सुरक्षित, नियंत्रित एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे मतगणना दिवस पर अनावश्यक रूप से मतगणना स्थल या उसके आसपास न जाएं, प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान और दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।



