छपरा, 12 नवम्बर 2025। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने आज बाजार समिति परिसर स्थित सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए स्थापित ब्रजगृहों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मतगणना स्थल एवं उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने 14 नवम्बर 2025 को होने वाली मतगणना के दिन विधि-व्यवस्था संधारण और यातायात नियंत्रण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम एवं एसपी ने अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) और पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को निर्देशित किया कि मतगणना दिवस पर सभी रूट मार्गों और पार्किंग स्थलों को पूर्वनिर्धारित कर सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए।
दोनों अधिकारियों ने परिसर की समग्र सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास द्वार, पार्किंग व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को सतर्क और मुस्तैद रहना होगा।



