HomeCrimeसारण पुलिस की बड़ी सफलता: डकैती की योजना विफल, 3 अपराधी गिरफ्तार;...

सारण पुलिस की बड़ी सफलता: डकैती की योजना विफल, 3 अपराधी गिरफ्तार; CSP लूट का 36 घंटे में खुलासा

छपरा 7 अगस्त 2025: सारण पुलिस ने दोहरी सफलता हासिल करते हुए अमनौर में एक बड़ी डकैती की योजना को विफल कर दिया है और साथ ही 36 घंटे पहले हुई CSP लूट की घटना का भी खुलासा कर दिया है। इस कार्रवाई में तीन अपराधियों को अवैध हथियारों और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डकैती की योजना विफल

5 अगस्त की शाम को अमनौर के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सुल्तानगंज नहर पुलिया के पास कुछ अपराधी इकट्ठा होकर अमनौर बाजार की एक बड़ी सोने-चांदी की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद किया गया।

CSP लूट का 36 घंटे में खुलासा

गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के दौरान 3 अगस्त को हुई CSP लूट की घटना का भी खुलासा हुआ। पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें, लूटी गई 12,000 रुपये की नकद राशि, और CSP संचालक का आधार कार्ड व फोटो भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, इस लूट की साजिश मनीष कुमार और रोहित कुमार ने रची थी, जिन्होंने बाहर से हथियारबंद अपराधियों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण

* मनीष कुमार, पिता- प्रभु राय, निवासी- ढोरलाही कैथल, अमनौर।
* रोहित कुमार, पिता- स्वर्गीय राम एकबाल राय, निवासी- छपरा अभिमान, अमनौर।
* प्रिंस कुमार, पिता- सुनील राय, निवासी- फुलवरिया, मकेर।

इनमें से प्रिंस कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। इस सफलता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, थानाध्यक्ष अमनौर और जिला आसूचना इकाई, सारण की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments