छपरा 30 सितम्बर 2024: सारण पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र से केटामाइन नामक नशीले पदार्थ का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर थाना पुलिस ने गणेश राय के घर छापेमारी की। इस दौरान मौके से 10,800 पीस केटामाइन के शीशी यानि 2.70 किलोग्राम बड़े जखीरे और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई। इस मामले में गणेश राय सहित 07 नामजद एवं 02 अज्ञात कुल-09 अभियुक्तों के विरूद्ध सोनपुर थाना कांड सं0- 815/24, दिनांक-30.09.24 दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।
केटामाइन एक शक्तिशाली नशीला पदार्थ है जिसका इस्तेमाल अक्सर चिकित्सा क्षेत्र में किया जाता है। लेकिन इसका दुरुपयोग भी किया जाता है जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकता है।
सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने बरामद किए गए मादक पदार्थों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजनन्दन सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
सारण पुलिस की इस कार्रवाई की लोगों ने काफी सराहना की है। लोग इस तरह की कार्रवाई से काफी खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखेगी।
#सारणपुलिस #केटामाइन #मादकपदार्थ #नशाखोरी