छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल मुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य के नारायणपुर में पांच लाख रुपए का इनामी नक्सली ने अपनी पत्नी के साथ सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जबकि बीजापुर में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पांच लाख रूपये का इनामी नक्सली दोसल सलाम उर्फ़ सोनवा और उसकी पत्नी आरती ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
बताया जाता है कि सोनवा पिछले 13 वर्षों से गैरकानूनी कामों में संलिप्त था जबकि उसकी पत्नी आरती भी पिछले 9 वर्षों से हिंसक घटनाओं में शामिल थी। सुरक्षाबलों को दोनों की तलाश लंबे समय से थी जिसने अब खुद ही सुरक्षाबलों के समक्ष हथियार डाल दिया। वहीं दूसरी तरफ बीजापुर में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान कुदामी सोमलु, लिंगु सेमला उर्फ़ लिंगा और सोमलु कड़ती के रूप में की गई जिसे शुक्रवार को बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के सारकेगुड़ा और पगडापल्ली के जंगलों से विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।