पटना: बिहार में महज कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी और इससे पहले नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA सरकार लगातार वोटरों को साधने की कवायद में जुटी हुई है। एक बार फिर राज्य की सरकार ने विभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक पदों पर वेकेंसी निकाली है। मामले की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने विभागवार रिक्तियों की सूची के साथ लिखा है कि राज्य की सरकार हर घर में कम से कम एक सरकारी नौकरी देने के अभियान पर काम कर रही है। आगे भी अभियान के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री NitishKumar जी के निर्देशन पर बिहार के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों को जोड़कर कुल 10327 नवपदों का सृजन किया गया है। सरकारी बहाली के तहत सभी सृजित नव पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति भी की जाएगी। एनडीए सरकार बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। आगे भी अभियान चलाकर युवाओं को एनडीए सरकारी नौकरी और रोजगार को देना जारी रखेगी। बिहार के युवाओं को बहुत-बहुत बधाई है!’
बता दें कि चुनाव की घोषणा से पूर्व सीएम नीतीश खुद ही जिलों के घूम कर करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। गुरुवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भागलपुर और खगड़िया में करोड़ों रुपए की सौगात दी है।