छपरा, 21 अगस्त: सारण के सोनपुर में 3 बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक में घूस कर 19 लाख रुपये लूट लिए और आराम से फरार हो गये। एसपी समेत पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन कर रहे हैं।
सारण पुलिस के अनुसार आज दिन में लगभग 12:43 बजे, सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित IDBI बैंक में तीन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने पिस्तल की नोक पर बैंक के कर्मचारियों और एक ग्राहक से लगभग 19 लाख 25 हजार रुपये लूट लिए।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० कुमार आशीष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, अंचल निरीक्षक सोनपुर और सोनपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर बैंक गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
डॉ० कुमार आशीष, एस पी छपरा
#सोनपुर #लूट #IDBIBank #अपराध #पुलिस