छपरा, 18 मई: छपरा पुलिस ने कल एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मकेर थाना क्षेत्र में एक हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है।
मद्यनिषेध इकाई, पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर मकेर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मकेर कारगिल पेट्रोल पंप के सामने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक हाइवा ट्रक को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से कुल 2574.72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह शराब महेश राय का है और वे इसे उसके घर पहुंचाने जा रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर महेश राय को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मकेर थाना में कांड संख्या- 114/25, दिनांक- 17.05.25, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम और पता:
दीपक कुमार, पिता- रामजी मांझी, साकिन- परसादी, थाना- परसा, जिला- सारण।
पंकज कुमार, पिता- धर्मनाथ राय, साकिन- परसादी, थाना- परसा, जिला- सारण।
महेश राय, पिता- स्व० फुलेश्वर राय, साकिन- जमीरा, थाना- दरियापुर, जिला- सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त महेश राय का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ दरियापुर और खैरा थाने में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शराब और एनडीपीएस से संबंधित मामले शामिल हैं।
बरामद सामानों की सूची:
अंग्रेजी शराब: 2574.72 लीटर
हाइवा ट्रक: 01
मोबाइल: 02
जीपीएस: 01
इस सफल छापेमारी में मकेर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में शामिल टीम को बधाई दी है और कहा है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।