HomeBiharChapraसारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फ्लिपकार्ट डकैती का प्रयास नाकाम, पांच अपराधी...

सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फ्लिपकार्ट डकैती का प्रयास नाकाम, पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सारण जिले के गरखा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट ऑफिस मेथवालिया में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, चाकू और एक आल्टो कार भी बरामद की है।

गड़खा थाने की सतर्कता से बचा फ्लिपकार्ट ऑफिस

छपरा 26 अगस्त 2024: सारण जिले के गरखा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट ऑफिस मेथवालिया में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, चाकू और एक आल्टो कार भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, अपराधी पिछले कुछ दिनों से फ्लिपकार्ट ऑफिस की रेकी कर रहे थे और डकैती की योजना बना रहे थे। गरखा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

एसपी डॉ० कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 अगस्त को अपराधियों के द्वारा फ्लिपकार्ट ऑफिस मेथवालिया में एक सुनियोजित तरीके से लुटपाट एवं डकैती को अंजाम देने हेतु रेकी भ्रमण किया जा रहा था | इसी क्रम में गरखा थाना के सुझबुझ व सक्रिय पुलिसिंग से अपराधियों को पकड़ा गया जिनसे पूछ-ताछ के क्रम में FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती करने हेतु योजना बनाने की बात बताई गई। त्वरित एक टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले आग्नेयास्त्र, चाकू एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है | जिस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या- 535/24, दिनांक 26.08.24, धारा- 310(4)/310(5)/61(2) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है |

इस मामले में राजन कुमार राय वल्द राजेश राय, अभिनाश कुमार वल्द राजेंद्र राय, पंकज कुमार वल्द विनोद राय, विकाश कुमार, वल्द रामाशंकर राय चारो ग्राम कसिना, थाना गरखा, जिला सारण और अजय कुमार वल्द संतोष प्रसाद मोहल्ला हवाई अड्डा थाना नगर, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस 7.65 MM, एक देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस .315, दो चाकू, मोबाईल 05 पीस, आल्टो कार बरामद किया गया है।

डॉ० कुमार आशीष, एसपी, सारण

इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक- सह -थानाध्यक्ष गरखा, ईशा गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।

यह कार्रवाई सारण जिले में अपराधों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का एक उदाहरण है।

#सारणपुलिस #फ्लिपकार्ट #डकैती #गिरफ्तारी #हथियार

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments