HomeCrimeसारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आर्केस्ट्रा से 17 नाबालिग लड़कियां मुक्त, 'आवाज...

सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आर्केस्ट्रा से 17 नाबालिग लड़कियां मुक्त, ‘आवाज दो’ मुहिम लाई रंग

छपरा 23 मई 2025: सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के खिलाफ अपनी मुहिम तेज करते हुए आज अहले सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर विभिन्न थानों की टीमों ने मशरक, पानापुर और इसुआपुर थाना क्षेत्रों में संचालित आर्केस्ट्रा पर छापेमारी कर 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। इन लड़कियों में पश्चिम बंगाल की 8, उड़ीसा की 4, झारखंड की 2, दिल्ली की 2 और बिहार की 1 नाबालिग शामिल है, जिन्हें जबरन प्रताड़ित कर नृत्य करवाया जा रहा था। इस संबंध में महिला थाना में कांड संख्या 46/25, दिनांक 23.05.2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Byte: Dr. Kumar Ashish, SSP, Saran

‘आवाज दो’ मुहिम का व्यापक असर

सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा मई-2024 से शुरू की गई ‘आवाज दो’ मुहिम के तहत यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता है। इस विशेष अभियान के तहत अब तक सारण जिले में कुल 162 नाबालिग लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार और शोषण से मुक्त कराया जा चुका है। इन मामलों में 21 कांड दर्ज किए गए हैं और कुल 95 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

छापेमारी दल में शामिल सदस्य:

आज की सफल छापेमारी में महिला थाना, मशरक थाना, इसुआपुर थाना और पानापुर थाना के थानाध्यक्षों और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य भी शामिल थे। इनमें मिशन मुक्ति NGO, रेस्क्यू फाउंडेशन (दिल्ली) और नारायणी सेवा संस्थान (सारण) के सदस्य प्रमुख रूप से शामिल थे।

सारण पुलिस ने जनता से इस अभियान में सहयोग की अपील की है और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है। पुलिस का यह लगातार प्रयास नाबालिगों के शोषण को रोकने और उन्हें एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments