पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद राज्य एक बड़े राजनीतिक समारोह का गवाह बनने जा रहा है। गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह अवसर न केवल बिहार की राजनीति बल्कि राष्ट्रीय परिदृश्य के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और देश के कई दिग्गज नेता पटना पहुंचने लगे हैं। समारोह के बाद सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए दोपहर का भोजन होटल मौर्या में आयोजित किया गया है, जबकि शाम को राजभवन में भव्य महाभोज का आयोजन होगा।
राजभवन में होने वाले इस महाभोज में बिहार की पहचान—लिट्टी-चोखा और मखाने की खीर—विशेष आकर्षण होंगे। इसके साथ ही पंजाब की मशहूर मक्के की रोटी और सरसों का साग, सिलाव का खाजा, गया का अनरसा सहित कई राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों को मेनू में शामिल किया गया है। करीब 150 अतिथियों के इस भोज में कम मसाले वाली हरी सब्जियों के खास व्यंजन भी पेश किए जाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पद्म सम्मान प्राप्त व्यक्तित्व, वैज्ञानिक, साहित्यकार, शिक्षाविदों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। अतिथियों की सुविधा के लिए पटना के स्टेट गेस्ट हाउस, पटना जिला गेस्ट हाउस, होटल ताज, मौर्या, चाणक्य समेत अन्य लग्जरी होटलों में 250 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं।
बिहार की राजनीति के इस ऐतिहासिक पल को लेकर राजधानी पटना में उत्साह का माहौल है, और पूरे राज्य की निगाहें गुरुवार के शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हैं।



