छपरा, 24 अक्टूबर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारी के तहत शुक्रवार को समाहरणालय सभागार, छपरा में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का द्वितीय रैंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बूथवार और रिजर्व मशीनों का आवंटन कर दिया गया।
कार्यक्रम में एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन प्रेक्षक, निर्वाचन पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख प्रेक्षकों में एकमा (113) के गंधम चंद्रूदू, मांझी (114) की मंजू गोयल, बनियापुर (115) के स्वप्निल तेम्बे, तरैया (116) की वी. करुणा, मढ़ौरा (117) के सजू वहीद, छपरा (118) के शरत बी, गड़खा (119) के अमर कुशवाहा, अमनौर (120) के अरुण कुमार, परसा (121) के ए. काउसिगन और सोनपुर (122) के बटलांग एस. सोहैलिया शामिल थे।
साथ ही नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीआईओ तारणी कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि—भाजपा के सत्यानंद सिंह, राजद के मुकेश कुमार सोनू, सीपीआई(एम) के संतोष कुमार पांडेय सहित सभी प्रत्याशी एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे।
क्या है रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी कुमार तारणी ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक पूर्णत: डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता।
उन्होंने बताया कि प्रथम रैंडमाइजेशन में ईवीएम को विधानसभा वार आवंटित किया गया था, जबकि द्वितीय रैंडमाइजेशन में बूथवार मशीनों का आवंटन किया गया।
प्रक्रिया के अनुसार, प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद सभी मशीनों को संबंधित विधानसभा के डिस्पैच सेंटर पर भेजा गया था, जिन्हें अब बूथवार सेग्रीगेट करने के बाद कमिशनिंग की जाएगी। साथ ही, रिजर्व मशीनों को भी पोल डे के लिए तैयार रखा जाएगा।
पारदर्शिता पर विशेष बल
प्रेक्षकों के निर्देश एवं सभी प्रत्याशियों की सहमति से चुनाव आयोग के ईएमएस पोर्टल (EMS 2.0) पर रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की गई।
प्रत्येक विधानसभा को उनके कुल मतदान केंद्रों के अतिरिक्त 20% अतिरिक्त बीयू (Ballot Unit) व सीयू (Control Unit) तथा 30% अतिरिक्त वीवीपैट (Voter Verifiable Paper Audit Trail) आवंटित किए गए।
विधानसभावार मशीनों का विवरण
- एकमा: 356 बूथों हेतु 356 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 71 रिजर्व बीयू/सीयू, 107 वीवीपैट।
- मांझी: 363 बूथ हेतु 363 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 79 रिजर्व बीयू/सीयू, 115 वीवीपैट।
- बनियापुर: 377 बूथ हेतु 377 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 75 रिजर्व बीयू/सीयू, 113 वीवीपैट।
- तरैया: 354 बूथ हेतु 354 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 70 रिजर्व बीयू/सीयू, 106 वीवीपैट।
- मढ़ौरा: 333 बूथ हेतु 333 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 66 रिजर्व बीयू/सीयू, 99 वीवीपैट।
- छपरा: 373 बूथ हेतु 373 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 74 रिजर्व बीयू/सीयू, 111 वीवीपैट।
- गड़खा: 360 बूथ हेतु 360 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 72 रिजर्व बीयू/सीयू, 108 वीवीपैट।
- अमनौर: 330 बूथ हेतु 330 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 66 रिजर्व बीयू/सीयू, 99 वीवीपैट।
- परसा: 327 बूथ हेतु 327 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 65 रिजर्व बीयू/सीयू, 98 वीवीपैट।
- सोनपुर: 337 बूथ हेतु 337 बीयू/सीयू/वीवीपैट + 67 रिजर्व बीयू/सीयू, 101 वीवीपैट।
प्रत्याशियों को दी गई हस्ताक्षरित सूची
रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के बाद तैयार सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी, अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए।
प्रेक्षक ने बताया कि इस हस्ताक्षरित सूची की प्रति सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही इसे जिला निर्वाचन कार्यालय एवं आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा ताकि आम नागरिक भी इसे देख सकें।
सम्पूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के मानकों का पूर्ण पालन किया गया, जिससे सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने संतुष्टि व्यक्त की।



